संदेशखाली प्रकरण पर हाईकोर्ट ने ममता सरकार को लगाई फटकार

क्यों सुलग रहा है बंगाल का संदेशखाली

संदेशखाली विवाद ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. आज कोर्ट ने कहा की इसमें अगर 1% भी आरोप सही है की ऐसा हुआ है तो भी ये ममता सरकार के लिए बहुत ही शर्मनाक बात है

बीजेपी ने टीएमसी पर महिलाओं की सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया ,पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले में स्थित बांग्लादेश की सीमा से सटे संदेशखाली क्षेत्र का नाम 5 जनवरी से पहले शायद ही किसी ने सुना होगा. अब संदेशखाली का नाम हर अखबार के पन्ने पर छाया हुआ है. आखिर संदेशखाली में क्या है विवाद, क्यों यहां के लोग ममता बनर्जी से हैं नाराज? बड़ी संख्या में संदेशखाली की महिलाएं पिछले कुछ दिनों से ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. इस बीच प्रदर्शनकारी महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प की खबर भी आई.महिलाओं का आरोप है कि ममता की पार्टी टीएमसी के नेता शेख शाहजहां ने उनका यौन उत्पीड़न किया और फिर जबरन जमीनों पर कब्जा कर लिया.महिलाओं की मांग है कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके गुर्गों को गिरफ्तार किया जाए. महिलाओं ने पुलिस पर आरोपियों से सांठ-गांठ करने का आरोप भी लगाया है. पीड़ित महिलाओं के समर्थन में बीजेपी नेता भी सड़क पर उतर आए हैं.संदेशखाली का मुद्दा अब राजनीतिक रंग रूप ले चुका है. बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी ने टीएमसी सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा में फेल होने का आरोप लगाया है. टीएमसी ने बीजेपी पर राजनीतिक फायदे के लिए विवाद को भड़काने का आरोप लगाया है.

प्रदर्शनकारी महिलाओं के आरोप
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. दावा है कि शाहजहां शेख के गुर्गे रात में आकर जबरन उठाकर ले जाते थे और सुबह छोड़ दिया करते थे. उनसे रातभर काम कराया जाता था. सभी से कहा जाता था रात 12 बजे मीटिंग है जाना ही है. कोई भी पीड़ित महिला डर के चलते कैमरे के सामने नहीं बोलती थी. पुलिस से शिकायत की मगर कभी कोई मदद नहीं की. सरकार पर भी भरोसा नहीं है.

एक दूसरी प्रदर्शनकारी महिला ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के लोग गांव में घर-घर जाकर सर्वे करते हैं. किसी घर में कोई सुंदर महिला या लड़की दिखती है तो उसे पार्टी ऑफिस ले जाया जाता है. फिर उस महिला को कई रातों तक वहीं रखा जाता है. महिलाओं ने शाहजहां शेख के करीबी माने जाने वाले टीएमसी नेता उत्तम सरदार और शिबप्रसाद हाजरा पर भी शामिल होने का आरोप लगाया है.

हालांकि शाहजहां शेख के करीबी शिबू हाजरा ने सफाई देते हुए कहा है कि महिलाओं के यौन उत्पीड़न के सभी आरोप झूठे हैं. उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!