नमो क्लब एवं श्री सनातन धर्म शिव मन्दिर समिति द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में आयोजित सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या में झूम उठे भक्त



दिनांक 23 अप्रैल 2024, बुद्ध विहार ,दिल्ली श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में नमो क्लब बुद्ध विहार एवं श्री सनातन धर्म शिव मंदिर समिति ने सामूहिक श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया,पाठ के उपरांत भजनों की धुन पर सभी भक्त मंत्र मुग्ध होकर नाचने गाने लगे मानो जैसे देव गंधर्व वानर सेना लंका विजय करके विजय उत्सव मना रहे हो, सभी भक्तों पर श्री हनुमान जी की भक्ति का ऐसा सरूर छाया हुआ था मानो सारे दुख दर्द भुला कर सिर्फ आनंद ही आनंद की वर्षा में स्नान कर रहे हो, भाव विभोर भक्तो ने श्री सुंदरकांड पाठ का आनंद लेते हुए श्री रामानंद शास्त्री जी के द्वारा रामायण के कई प्रसंगों को सुनकर धर्म का ज्ञान प्राप्त करा। आयोजन में बच्चों द्वारा भजनों के ऊपर नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया।समय समय पर नमो क्लब द्वारा धार्मिक एवं सामाजिक कार्य किए गए अथवा किए जा रहे कार्यों का अनुसरण आज सभी संस्थाएं करती है। नमो क्लब समाज हित और हिंदुत्व के प्रचार प्रसार के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहता है। आज बुद्ध विहार और उसके आस पास के क्षेत्रों में नमो क्लब ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है, उनके द्वारा समय समय पर सामाजिक एवं धार्मिक कार्य किए जाते रहते हैं,क्लब की खास बात ये है की क्लब कोई भी कार्यक्रम करता है तो कभी भी चंदा या दान नहीं लेता , सभी कार्यक्रम के खर्च क्लब के सदस्यों द्वारा ही वहन किए जाते हैं, नमो क्लब का शीर्ष नेतृत्व हमेशा तन मन धन से संस्था को सफलता की नई ऊंचाइयों पर लेके जा रहा है खासकर नमो क्लब के मुख्य संरक्षक प्रवीण गुप्ता जी, संरक्षक सुधांशु शर्मा,चेयरमैन अश्वनी गर्ग जी,वाइस चेयरमैन विजय कक्कड़ जी एवं अध्यक्ष मनीष महाजन जी नमो क्लब के सबसे मजबूत आधार स्तंभ हैं जो की क्लब की आन बान शान हैं , कार्यक्रम में हर ऊंच नीच को यह अपने अनुभव और यथा शक्ति धन मन तब के योगदान से समतल और सुगम कर देते हैं यही कारण है की नमो क्लब के हर कार्य को सफलता प्राप्त होती है। बुलंद आवाज इस पावन अद्भुत आयोजन के लिए नमो क्लब और श्री सनातन धर्म शिव मंदिर को बधाई देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!